N.H. 52, Bhadhadar, Sikar (Raj.) - 332315

SWAMI KESHWANAND CONVENT SCHOOL

  • CALL NOW

    9829219402, 9414038502

News View all

Notice : स्पोर्ट्स मीट समापन समारोह में रही धूम

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानंद काॅन्वेंट स्कूल में स्पोर्ट्स मीट समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विजेता खिलाडियों को मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में इस सत्र में स्टेट व नेशनल लेवल पर विभिन्न खेलों में भाग ले रहे खिलाडियों को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों में विजेता रहे सभी खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। स्पोर्टस मीट में प्रथम स्थान पर रहे ब्लू हाउस व द्वितीय स्थान पर रहने वाले येलो हाउस को निदेशक रामनिवास ढाका व सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस असवर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि जनवरी 2018 में एक बडें मंच द्वारा सभी खिलाडियों एवं प्री-बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा व बताया कि कोई भी खिलाडी, विद्यार्थी, अध्यापक यदि अपना सम्पूर्ण समय उस काम के प्रति देता है तो वह निश्चित ही सफल होगा। इस असवर पर डाईट टोंक के प्राचार्य अशोक चोपड़ा, रा.मा. विद्यालय भढाडर के प्रधानाचार्य महेन्द्र कृष्णियाॅ, राजेन्द्र बलारा सहित समस्त स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।