केशवानन्द काॅन्वेंट स्कूल सीबीएसई का परिणाम रहा शत प्रतिशत
सीकर। एनएच-52, भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द काॅन्वेंट स्कूल के प्रथम बैच का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्र्तीर्ण हुये है। इस अवसर पर संस्थान सह निदेशक गोपाल सिंह ढाका ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अनवरत मेहनत व लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
|